Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीज़फायर के बावजूद इज़रायली सेना ने दी साउथर्न लेबनान के निवासियों को चेतावनी, “अभी न लौटे घर”

Ceasefire In Lebanon: सीज़फायर के बावजूद इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी है। क्या है इज़रायली सेना की यह चेतावनी? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Israeli troops in Lebanon

Israeli troops in Lebanon

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच पिछले साल से चल रही जंग को रोकते हुए सीज़फायर लागू कर दिया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, लेकिन इसे स्थायी रखने का लक्ष्य है। कई देशों ने युद्ध-विराम के इस फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान इज़रायल भी लेबनान से अपनी सेना हटाएगा। लेकिन इसी बीच इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान के निवासियों को एक चेतावनी दी है।

"अभी न लौटे घर"

इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी है कि वो अभी अपने घर नहीं लौटे। सीज़फायर की शर्तों के अनुसार साउथर्न लेबनान के निस्वासियों को फिलहाल घर लौटने से माना किया गया था, ;लेकिन इज़रायली चेतावनी को नज़रअंदाज़ करके बड़ी संख्या में साउथर्न लेबनान निवासी अपने घर लौटने लगे। ऐसे में इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान में कुछ ड्रोन अटैक्स भी किए, जिन्हें हिज़्बुल्लाह के खिलाफ बताया गया। अब इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान के 60 से भी ज़्यादा नगरों और गांवों के निवासियों को चेतावनी दी है कि उनके अगले नोटिस तक वो घर न लौटे और अगर वो साउथ की तरफ जाते हैं, तो खुद को खतरे में डालेंगे।

यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश