
Israeli troops in Lebanon
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच पिछले साल से चल रही जंग को रोकते हुए सीज़फायर लागू कर दिया गया है। दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते में 60 दिनों के युद्ध-विराम का आह्वान किया गया है, लेकिन इसे स्थायी रखने का लक्ष्य है। कई देशों ने युद्ध-विराम के इस फैसले का स्वागत किया है। इस दौरान इज़रायल भी लेबनान से अपनी सेना हटाएगा। लेकिन इसी बीच इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान के निवासियों को एक चेतावनी दी है।
इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान के निवासियों को चेतावनी दी है कि वो अभी अपने घर नहीं लौटे। सीज़फायर की शर्तों के अनुसार साउथर्न लेबनान के निस्वासियों को फिलहाल घर लौटने से माना किया गया था, ;लेकिन इज़रायली चेतावनी को नज़रअंदाज़ करके बड़ी संख्या में साउथर्न लेबनान निवासी अपने घर लौटने लगे। ऐसे में इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान में कुछ ड्रोन अटैक्स भी किए, जिन्हें हिज़्बुल्लाह के खिलाफ बताया गया। अब इज़रायली सेना ने साउथर्न लेबनान के 60 से भी ज़्यादा नगरों और गांवों के निवासियों को चेतावनी दी है कि उनके अगले नोटिस तक वो घर न लौटे और अगर वो साउथ की तरफ जाते हैं, तो खुद को खतरे में डालेंगे।
यह भी पढ़ें- 20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश
Published on:
02 Dec 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
