scriptIsrael claims that Hamas base is under al-shifa hospital | इज़रायल का दावा, अल-शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग में है हमास का ठिकाना | Patrika News

इज़रायल का दावा, अल-शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग में है हमास का ठिकाना

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 10:51:11 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से ज़्यादा समय पूरा हो चुका है। इस युद्ध के चलते इज़रायली सेना के गाज़ा में हमले भी बढ़ गए हैं। हाल ही में इज़रायली सेना ने हमास के एक ठिकाने के बारे में बड़ा दावा किया है।

al-shifa_hospital.jpg
al-Shifa hospital

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच एक महीने से ज़्यादा समय से युद्ध चल रहा है और अभी भी इसके रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। 7 अक्टूबर की सुबह हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने की वजह से शुरू हुए युद्ध में हमास के हमले का जवाब देने के लिए अब इज़रायली सेना भी जमकर गाज़ा पर हमले कर रही है। इस युद्ध का सबसे बुरा असर गाज़ा में रहने वाले निर्दोष फिलिस्तीनियों पर पड़ रहा है। इज़रायली सेना गाज़ा के अस्पतालों पर भी समय-समय पर छापे मार रही है। पिछले कुछ दिनों से इज़रायली सेना कह रही है कि गाज़ा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल के नीचे हमास का ठिकाना है। हाल ही में इज़रायली सेना ने इस बारे में एक बड़ा दावा किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.