scriptIsrael does not plan to reoccupy Gaza, PM Benjamin Netanyahu confirms | इज़रायल नहीं करेगा फिर से गाज़ा पर कब्ज़ा, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने की पुष्टि | Patrika News

इज़रायल नहीं करेगा फिर से गाज़ा पर कब्ज़ा, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने की पुष्टि

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 09:41:21 am

Submitted by:

Tanay Mishra

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के युद्ध के बीच हाल हाल ही में इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। क्या है यह बयान? आइए जानते हैं।

netanyahu_says_israel_does_not_plan_to_reoccupy_gaza.jpg
Benjamin Netanyahu says Israel does not plan to reoccupy Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध को एक महीने से ज़्यादा समय पूरा हो चुका है। एक महीना पूरा होने के बाद भी इस खूनी जंग के रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। इस युद्ध की वजह से शुरू में जहाँ हमास के हमले की वजह से इज़रायल में जान-माल का नुकसान हुआ, वहीं अब इज़रायली सेना के हमलों से गाज़ा (Gaza) में जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार गाज़ा में अब तक इज़रायली सेना के हमलों की वजह से 10,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें हमास के आतंकियों से कई ज़्यादा निर्दोष फिलिस्तीनी हैं। इज़रायली सेना गाज़ा में पूरी तरह से घुस चुकी है और अभी भी हमले कर रही है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि इज़रायल एक बार फिर से गाज़ा पर हमला कर सकता है। इस बारे में हाल ही में इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने एक बड़ा बयान दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.