scriptisrael double attack hamas ayman nofal hezbollah members killed gaza | इजरायल का डबल अटैक, हवाई हमलों में हमास का टॉप कमांडर और दो आतंकी ढेर | Patrika News

इजरायल का डबल अटैक, हवाई हमलों में हमास का टॉप कमांडर और दो आतंकी ढेर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 09:55:23 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Israel vs Hamas: इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह पर 'डबल अटैक' किया है। हमास से जंग में इजरायल को बड़ी सफलता मिल गई है। इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में अयमान नोफल मारा गया है।

Hamas Commander Killed
Hamas Commander Killed

Israel-Hamas War: इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह पर 'डबल अटैक' किया है। दोनों के बीच बीते 11 दिनों से लड़ाई जारी है। इस जंग में अब हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके है। वहीं, बड़ी संख्या में घायल भी हुए है और कई लोग अभी लापता बताए जा रहे है। हमास से जंग में इजरायल को बड़ी सफलता मिल गई है। इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में अयमान नोफल मारा गया है। वह हमास का सीनियर कमांडर बताया जाता है। इसके अलावा दो आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के दो आतंकियों को मार गिराया है। हमास ने बताया कि अयमान नोफ़ल उर्फ अबू मोहम्मद बमबारी में मारे गए अब तक के सबसे हाई-प्रोफाइल शख्स हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.