scriptIsrael strikes kill at least 324 people in Gaza in past 24 hours | इज़रायली सेना ने गाज़ा में मचाया कहर, पिछले 24 घंटे में 324 लोगों की मौत | Patrika News

इज़रायली सेना ने गाज़ा में मचाया कहर, पिछले 24 घंटे में 324 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 04:16:18 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस खूनी जंग की गंभीरता कम होने का नाम नहीं ले रही है। इज़रायली सेना गाज़ा में कहर मचा रही है।

israel_strikes_on_gaza.jpg
Israeli strikes on Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले एक हफ्ते से युद्ध चल रहा है। हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर को इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर युद्ध की शुरुआत कर दी थी। हमास के इस हमले से इज़रायल में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। जवाब में इज़रायल ने भी गाज़ा और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए हमला शुरू कर दिया और अभी भी इज़रायली हमले जारी है। इस जंग की वजह से अब 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। अब इज़रायली सेना गाज़ा शहर में भी घुस चुकी है और कहर मचा रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.