scriptIsrael targeting Hamas causing humanitarian crisis in Gaza | हमास पर इज़रायली हमलों की गाज़ा चुका रहा है कीमत! बड़ा संकट हुआ पैदा | Patrika News

हमास पर इज़रायली हमलों की गाज़ा चुका रहा है कीमत! बड़ा संकट हुआ पैदा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 06:15:12 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Gaza Is Paying Price For Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग की कीमत गाज़ा को चुकानी पड़ रही है। कैसे? आइए जानते हैं।

dark_in_gaza.jpg
Dark in Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही खूनी जंग के जल्द रुकने के आसार बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहे। 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग को 5 दिन पूरे हो गए हैं और आज छठा दिन शुरू हो गया है। हमास के आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुई जंग गंभीर रूप ले चुकी है। हमास के हमले के बाद इज़रायल भी पीछे नहीं रहा और गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए हमला शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए इज़रायल गाज़ा और आसपास अलग-अलग जगहों पर हमले कर रहा है। इज़रायल के हमास पर हमलों की कीमत गाज़ा को चुकानी पड़ रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.