scriptIsraeli army kills Ali Qadi who led Hamas attack on Israel on Oct. 7 | इज़रायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, इज़रायल पर हमास के हमले को लीड करने वाले कमांडर अली कादी को किया ढेर | Patrika News

इज़रायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, इज़रायल पर हमास के हमले को लीड करने वाले कमांडर अली कादी को किया ढेर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2023 06:19:50 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध में आज इज़रायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली है।

israeli_air_strike.jpg
Big success for israeli army

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को जो जंग शुरू हुई थी, वो अभी भी जारी है। हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे। यह इज़रायल के खिलाफ हमास का अब तक का सबसे बड़ा हमला था। इससे इज़रायल में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। हमास के इस हमले में अब तक 1,300 से ज़्यादा इजरायलियों की मौत हो चुकी है। साथ ही हमास के आतंकियों ने 150-200 इजरायलियों को बंधक भी बना लिया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास के हमले के बाद इज़रायली सेना ने गाज़ा और आसपास भी एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। शुक्रवार को इज़रायल ने ग्राउंड अटैक भी शुरू कर दिया। इज़रायल के हमले में अब तक 2,700 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें आतंकियों के साथ कई मासूम लोग भी शामिल हैं। पर आज इज़रायली सेना को हमास के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.