scriptCorona italy : गीत-संगीत से तोड़ रहे कोरोना की वीरानी | Italy: Corona's desolation breaking with music | Patrika News
विदेश

Corona italy : गीत-संगीत से तोड़ रहे कोरोना की वीरानी

-लोग अपनी-अपनी बालकनी (balcony) में खड़े होकर वाद्य यंत्र बजा रहे हैं

Apr 24, 2020 / 11:23 pm

pushpesh

Corona italy : गीत-संगीत से तोड़ रहे कोरोना की वीरानी

Corona italy : गीत-संगीत से तोड़ रहे कोरोना की वीरानी

रोम.

इटली कोरोना के प्रकोप से गहरे संकट में है। 9 हजार से ज्यादा मौत से पूरा देश हिल गया। लॉकडाउन के चलते 6 करोड़ लोग घरों में कैद हैं। लेकिन जिंदगी थमती नहीं। एक-दूसरे से भले ही ना मिल पाएं, लेकिन घरों की बालकनी में खड़े होकर गीत संगीत से दिल बहलाना शुरू कर दिया है। उत्तर में ट्यूरिन और पालेर्मो से दक्षिण में सैलेरनो और नेपल्स तक घरों की बालकनी से निकलने वाला संगीत महामारी की वीरानी को तोड़ रहा है। कोई गिटार तो कोई एकॉर्डियन बजा रहा है तो कोई अन्य वाद्ययंत्र लिए खड़ा है।
Italy : 12-12 घंटे डॉक्टर इसलिए पानी नहीं पीते, ताकि बाथरूम न जाना पड़े

कुछ नए एल्बम्स के गाने गुनगुना रहे हैं तो कोई राष्ट्रगान ही गा रहा है। खास बात ये है कि इस मुश्किल की घड़ी में लोग एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे, लेकिन एक-दूसरे के साथ संगीत की जुगलबंदी से माहौल को खुशनुमा बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कुल मिलाकर मुश्किल की इस घड़ी में संगीत मनोरंजन के साथ ही आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया बन गया।

Home / world / Corona italy : गीत-संगीत से तोड़ रहे कोरोना की वीरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो