नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 10:20:13 am
Tanay Mishra
Joe Biden Takes A Dig At Xi Jinping: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने वाले हैं। पर उससे पहले बाइडन ने एक बार फिर जिनपिंग पर निशाना साधा है।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के बीच आज मुलाकात होने वाली है। दोनों के बीच अमेरिका के ही सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में मुलाकात होगी। इसके लिए जिनपिंग अमेरिका पहुंच चुके हैं। एक साल बाद पहला मौका होगा जब दोनों देशों के राष्ट्रपति मिलेंगे। इससे पहले बाइडन और जिनपिंग पिछले साल 13 नवंबर को इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) में G20 शिखर सम्मेलन से पहले मिले थे। इस मुलाकात को दोनों देशों के लीडर्स के साथ ही दोनों देशों के लिए भी अहम माना जा रहा है। पर दोनों के बीच होने वाली मुलाकात से पहले बाइडन ने एक बार फिर जिनपिंग पर निशाना साधा।