विदेश

अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से मांगी माफी, कहा- ऑकस समझौते में नासमझी हुई

अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ऑकस सुरक्षा समझौते के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों देशों के राष्ट्रपति एक दूसरे से रूबरू हुए थे। इस समझौते की वजह से फ्रांस को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई 37 बिलियन अमरीकी डॉलर की डील से हाथ धोना पड़ा था।
 

Oct 30, 2021 / 10:42 am

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रोम में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों से अफसोस जताते हुए कहा कि अमरीका ने ऑकस समझौते के दौरान नासमझी बरती। यह बात बिडेन ने मैक्रों से मुलाकात के दौरान कही।
अमरीका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ऑकस सुरक्षा समझौते के बाद यह पहला मौका था, जब दोनों देशों के राष्ट्रपति एक दूसरे से रूबरू हुए थे। इस समझौते की वजह से फ्रांस को ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई 37 बिलियन अमरीकी डॉलर की डील से हाथ धोना पड़ा था।
यह भी पढ़ें
-

प्रधानमंत्री मोदी की पोप फ्रांसिस से मुलाकात आज, महामारी से निपटने पर हो सकती है चर्चा

समझौते की खबर सार्वजनिक होने के बाद फ्रांस और अमरीका के बीच रिश्तों में कड़वाहट देखी गई थी। यह मुलाकात रोम में होने वाले G-20 और ग्लासगो में COP-26 Summit से पहले अमरीकी राष्ट्रपति बिडेन की दुनिया के तमाम नेताओं से होने वाली बैठकों में से एक थी। इस दौरान बिडेन ने कहा, हमने जो किया वह नासमझी भरा था। मैं यह मानकर चल रहा था कि फ्रांस को इस बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी।
ऑकस समझौते में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई अन्य तकनीकें भी शामिल हैं। यह पिछले कई दशकों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े रक्षा समझौते में से एक है। इसके साथ ही इसे चीन से मुकाबला करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इस समझौते ने साल 2016 में फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए समझौते को ख़त्म कर दिया, जिसके तहत फ्रांस 12 पारंपरिक पनडुब्बियां बनाने जा रहा था।
यह भी पढ़ें
-

अफगानिस्तान सरकार को पाकिस्तान ने दी मान्यता! दूतावास चलाने के लिए तालिबान ने इस्लामाबाद में भेजा प्रतिनिधि

समझौते की खबर आने के बाद फ्रांस के विदेश मंत्री ने इसे पीठ में खंजर मारने की संज्ञा दी थी और फ्रांस ने तात्कालिक रूप से ऑस्ट्रेलिया और अमरीका से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था।
इस बैठक के बाद मैक्रों ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि भरोसा प्यार की तरह होता है। इसमें वादे ठीक हैं लेकिन ठोस जमीन ज्यादा बेहतर होती है।

Home / world / अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों से मांगी माफी, कहा- ऑकस समझौते में नासमझी हुई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.