scriptlegislator-warns-of-china-go-home-campaign-in-sri-lanka | China Go Home तमिल सांसद ने बजाया बिगुल, Sri lanka में शुरू होगा चीन का विरोध | Patrika News

China Go Home तमिल सांसद ने बजाया बिगुल, Sri lanka में शुरू होगा चीन का विरोध

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2022 11:26:33 am

Submitted by:

Amit Purohit

Protest against China in Sri lanka: श्रीलंका के विपक्षी सांसद शनकियान रासमानिक्कम (Shanakiyan Rasamanickam) ने चेतावनी दी है, कि अगर चीनी दूतावास और उसकी सरकार श्रीलंका के लाभ के लिए काम नहीं करती है और कर्ज का पुनर्गठन (Debt Restructuring) करने में विफल रहती है तो वह चाइना गो होम China Go Home अभियान शुरू करेंगे। यह Gota go home अभियान के समान है, जिसने श्रीलंका के दर्दनाक आर्थिक पतन के मद्देनजर पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को पद से हटने पर मजबूर कर दिया था।

sri_lankan_opposition_legislator_shanakiyan_rasamanickam.jpg
Sri Lankan Opposition legislator Shanakiyan Rasamanickam.
लोकप्रिय 32 वर्षीय तमिल श्रीलंकाई सांसद शनकियान रासमानिक्कम ने श्रीलंका की संसद से कहा है कि मैं इस सदन के भीतर इस देश के लोगों की संप्रभुता का प्रयोग कर रहा हूं। मैं श्रीलंका के लोगों की ओर से बोल रहा हूं। मैं किसी अन्य दूतावास या देश की ओर से नहीं बोल रहा हूं... लेकिन चीनी दूतावास द्वारा बार-बार मुझे ट्विटर पर टैग कर रहा है जो इस देश की संप्रभुता के लिए गंभीर चिंता का विषय है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.