scriptपपुआ न्यूगिनी में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी | major earthquake strikes off papua new guinea, tsunami warning issued | Patrika News

पपुआ न्यूगिनी में भूकंप के तेज झटके, सुनामी की चेतावनी

Published: Mar 30, 2015 05:28:00 am

Submitted by:

 पपुआ न्यूगिनी में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई।

 पपुआ न्यूगिनी में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसके तुरंत बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई।

 अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग(यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र पपुआ न्यूगिनी के उत्तरपूर्वी शहर रबाउल के पास 33 किलोमीटर नीचे था।

हवाई में स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने कहा कि इस भूकंप के कारण खतरनाक सुनामी की संभावना है। सुनामी की लहरें भूकंप के केन्द्र से 1000 किलोमीटर दूर तक प्रभावी हो सकती है। पपुआ न्यूगिनी और सोलोमन द्वीपों में एक से तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

 उल्लेखनीय है कि पूर्वी न्यू ब्रिटेन द्वीप में स्थित रबाउल शहर सक्रिय ज्वालामुखी वाले माउंट तवुरवुर के तलहटी में बसा है। यह शहर 1994 के दौरान ज्वालामुखी फटने से एकबार तबाह हो चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो