scriptपाकिस्तान ने खराब की इस्लाम की छविः मलाला यूसुफजई | Malala say Pakistan bring bad name to islam | Patrika News

पाकिस्तान ने खराब की इस्लाम की छविः मलाला यूसुफजई

locationबालाघाटPublished: Apr 15, 2017 07:03:00 pm

Submitted by:

balram singh

गौरतलब है कि पाकिस्तान में गुरुवार को मशाल खान नाम के पत्रकारिता के छात्र की ईश निंदा के आरोप में हत्या कर दी गई थी।

मलाला यूसुफजई

मलाला यूसुफजई

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने पाकिस्तान में ईशनिंदा की चलते छात्र की हत्या की कड़ें शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने दुनियाभर में इस्माल की छवि खराब की है और साथ ही अपनी खराब छवि के लिए भी खुद ही जिम्मेदार है। 
गौरतलब है कि पाकिस्तान में गुरुवार को मशाल खान नाम के पत्रकारिता के छात्र की ईश निंदा के आरोप में हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि उसने फेसबुक पर अल्लाह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी। उसी हत्या का विरोध जताते हुए मलाला ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। 
उन्होंने कहा कि,’आज हम इस्लामफोबिया की बात करते हैं साथ ही यह भी कहते हैं कि लोग हमारे देश और धर्म को गलत नाम दे रहे हैं जबकि सच तो यह है कि दुनियाभर में पाकिस्तान और इस्लाम की खराब छवि के लिए कोई और नहीं बल्कि स्वयं पाकिस्तानी जिम्मेदार हैं।’
मलाला ने कहा, ‘यह सिर्फ मशाल की मौत का मामला नहीं है। यह इस्लाम के मूल संदेश की भी हत्या है। हम लोग अपना धर्म भूल गए हैं, हम अपने मूल्य और शिष्टाचार भूल गए हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों को अपने धर्म का ध्यान से अध्ययन करना चाहिए, क्योंकि यह शांति और सहिष्णुता का संदेश देता है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो