कोहरे से ट्रेन व हवाई सेवाएं प्रभावित
अहमदाबाद। उत्तर भारत में घना कोहरा छाने से शुक्रवार को दिल्ली-अहमदाबाद के बीच रेल एवं ...
नई दिल्ली
Updated: January 16, 2015 12:09:36 pm
अहमदाबाद। उत्तर भारत में घना कोहरा छाने से शुक्रवार को दिल्ली-अहमदाबाद के बीच रेल एवं हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं। साबरमती ट्रेन जहां दस घंटे वहीं तीन अन्य ट्रेनें भी दो से साढ़े आठ घंटे देरी से पहुंचीं। इसके अलावा दस विमानों ने भी करीब डेढ़ से तीन घंटे विलंब से उड़ान भरी।
पश्चिम रेलवे-अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार उत्तर भारत में घना कोहरा छाने से उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाली ट्रेनें विलंब से पहंुचीं।
इनमें पटना से आने वाली पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस साढ़े आठ घंटे तो दरभंगा से अहमदाबाद आने वाली साबरमती एक्सप्रेस दस घंटे देरी से पहुंचीं। वहीं सुलतानपुर एक्सप्रेस आठ घंटे, दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली संपर्क क्रांति भी दो घंटे विलम्ब से पहुंची।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली जेट एयरवेज की दो उड़ानें, जेट कनेक्ट, एतिहाद एयरलाइंस, स्पाइस जेट के एक-एक विमान करीब एक से तीन घंटे देरी से पहुंचे।
हैदराबाद से अहमदाबाद आने वाली स्पाइस जेट का विमान डेढ़ घंटे विलम्ब से रहा। वहीं अहमदाबाद से रवाना होने वाले जेट एयरवेज, एतिहाद एयरवेज व जेट कनेक्ट के विमानों ने करीब सवा दो घंटे विलम्ब से उड़ान भरी।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
