script

माइक्रोसॉफ्ट- फेसबुक- अलीबाबा- अमेज़न- लिंक्डइन इस मद में दिल खोलकर कर रहे करोड़ों का निवेश, आप भी जानिए ये ‘राज़’

Published: Dec 13, 2016 03:54:00 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

पूरे विश्वभर के निजी निवेशक और संस्थानों ने ऊर्जा अनुसंधान और विकास के लिए इस तरह के कार्याें के लिए सहमति प्रकट चुके हैं।



माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के संस्थापक बिल गेट्स, फेसबुक इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड के अध्यक्ष जैक मा सहित कई उच्च पदस्थ अधिकारी एक स्वच्छ ऊर्जा कोष में 100 करोड़ डॉलर से भी अधिक निवेश कर रहे हैं। 



इस कोष का इस्तेमाल ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को कम कर शून्य के स्तर तक लाने के लिए ऊर्जा अनुसंधान पर किया जायेगा। 



इस कोष के निवेशकों में सॉफ्टबैंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मसायेशी सन, लिंक्डइन कॉर्प के सह-संस्थापक रीड हॉफमैन, अमेज़न इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस और वर्जिन समूह के संस्थापक रिचर्ड ब्रैनसन शामिल हैं। 



पूरे विश्वभर के निजी निवेशक और संस्थानों ने ऊर्जा अनुसंधान और विकास के लिए इस तरह के कार्याें के लिए सहमति प्रकट चुके हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो