scriptMicrosoft hires Sam Altman for new advanced AI research team | Sam Altman को मिली नई ज़िम्मेदारी, Microsoft ने रखा नौकरी पर | Patrika News

Sam Altman को मिली नई ज़िम्मेदारी, Microsoft ने रखा नौकरी पर

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 04:53:03 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Microsoft Hires Sam Altman: ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन को सीईओ पद और कंपनी से निकालने के बाद सैम का अगला कदम क्या होगा, इस बारे में अटकलों का बाज़ार गर्म था। पर अब उन सभी अटकलों को विराम देते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने सैम को नौकरी पर रख लिया है।

altman_with_nadella.jpg
Sam Altman with Satya Nadella

एआई - आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI - Artificial Intelligence) पर बेस्ड पॉपुलर चैट बॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) की पेरेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने कुछ दिन पहले अचानक से अपने सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की छुट्टी कर दी थी। उसके बाद से ये अटकलें चल रही थीं कि सैम का अगला कदम क्या होगा। सूत्रों के अनुसार सैम की ओपनएआई में वापसी की चर्चाएं चल रही थी और इस बारे में सैम ने कंपनी के एग्ज़िक्यूटिव्स से बातचीत भी की थी। साथ ही सैम के नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी लॉन्च करने के प्लान की भी चर्चाएं चल रही थी। अब इन सभी अटकलों पर माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने विराम लगाते हुए सैम को नौकरी पर रख लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.