scriptMcD के बर्गर में मिला चूहे का सिर, आउटलेट किया बंद | mouse head found in mc donald's burger, outlet sales closed | Patrika News

McD के बर्गर में मिला चूहे का सिर, आउटलेट किया बंद

Published: Nov 11, 2015 11:22:00 am

Submitted by:

barkha mishra

 मेक्सिको स्थित मैकडोनाल्ड्स में एक ग्राहक ने अपने
बर्गर चूहे का सिर मिलने की शिकायत की है। ग्राहक की शिकायत के बाद मैक
डॉनल्ड ने अपने उस आउटलेट की बिक्री पर रोक लगा दी है। 

 मेक्सिको स्थित मैकडोनाल्ड्स में एक ग्राहक ने अपने बर्गर चूहे का सिर मिलने की शिकायत की है। ग्राहक की शिकायत के बाद मैक डॉनल्ड ने अपने उस आउटलेट की बिक्री पर रोक लगा दी है।

लेकिन पूरी दुनिया में फॉस्ट फूड की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी मैकडोनाल्ड्स ने इस आरोप को नही स्वीकारा और इसका किया है।

जानकारी के मुताबिक, मैकडोनाल्ड्स का दावा है कि ग्राहक ने चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। मैकडोनाल्ड्स का यह आउटलेट मेक्सिको के “ट्लानेपांट्ला द बाज” शहर में है।

माना जा रहा हैै ​कि, ग्राहक ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर चूहे के सिर वाले बर्गर के चित्रों को पोस्ट किया था। जिसके बाद में इन्हें मेक्सिकन प्रेस ने प्रकाशित किया।

मैकडोनाल्ड्स के प्रवक्ता फेलिक्स रामाइरेज ने, “मामले की जांच की जाएगी, लेकिन ग्राहक द्वारा मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा कैसे हुआ। क्या यह कहीं पूर्व नियोजित तो नहीं था। यह बिल्कुल असंभव है कि हमारे एक भी रेस्त्रां में ऐसी कोई चीज परोसी गई हो।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो