Boris Johnson: जॉनसन ने गौतम अदाणी से की मुलाकात, कई क्षेत्रों को लेकर बातचीत
पीएम जॉनसन ने कहा कि, इससे फर्क नहीं पड़ता की आप क्या काम करते हो, बस वर्क प्लेस पर इस तरह के वीडियोज बिलकुल नहीं देख सकतें। ये अस्वीकार्य है। ये है पूरा मामलादरअसल ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद पर ये आरोप लगे हैं कि वे संसद की कार्यवाही के दौरान अपने मोबाइल फोन पर अश्लील फिल्म देख रहे थे। उनकी इस हरकत पर वहां मौजूद एक महिला सांसद ने इस बात का विरोध किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद महिला सांसद ने इस मामले की शिकायत भी की। कई अन्य सांसदों ने भी इस मामले पर विरोध जताया है।
इस पूरे मामले पर भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने एक रेडियो साक्षात्कार में बताया कि वह 'शर्मिंदाट हैं कि संसद में पोर्न देखने का आरोप लगाने वाली एक सांसद कथित तौर पर उनकी पार्टी की थी। उन्होंने कहा कि, पुरुष राजनेताओं का एक तबका 'जानवरों' की तरह व्यवहार करता है।'
अब क्या होगा?
इस मामले में कंजरवेटिव व्हिप्स कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। इस बयान के मुताबिक, द चीफ व्हिप क्रिस हीटन हैरिस मामले की जांच कर रहे हैं। मामले की रिपोर्ट आते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।