पांच घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद इस विमान मानापाथी हिमालय के निचले इलाके में देखा गया है। मुस्टांग के पास इस प्लेन के क्रैश होने की आशंका बताई जा रही है। हालांकि अभी भी तलाशी अभियान जारी है। यात्रियों के बारे में अभी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसमें सवार यात्रियों के बचने की कम ही उम्मीद है।
लापता विमान तारा एयर 9 NAET ट्विन-इंजन बताया जा रहा है। इसमें 19 यात्री के अलावा तीन क्रू मेंबर्स भी थे। लापता विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी सवार थे। शेष पांच यात्री नेपाली नागरिक थे। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट अथॉरेटी के अनुसार संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।
नेपाली मीडिया के अनुसार इस विमान ने आज सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा से उड़ान भरी थी। इसे 10 बजकर 20 मिनट पर जॉमसम में लैंड करना था। लेकिन 11 बजे के बाद से अब तक इस विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। काफी देर तक कोशिश के बाद जब एयरपोर्ट अथॉरेटी का विमान से संपर्क नहीं हो सका, तब बात सामने आई।
यह भी पढ़ेंः रनवे पर फिसला तिब्बत एयरलाइन का विमान, लगी भीषण आग
पोखरा हवाई अड्डे के प्रमुख बिक्रम राज गौतम ने एयरकॉप्ट के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जहाज टावर के संपर्क से बाहर चला गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये जहाज एक बार धौलागिरी हिमालय से लौट आया और उसके बाद से संपर्क में नहीं आ रहा है। एयरकॉप्ट की तलाशी के लिए एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया है।