सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं, दुनिया के इन सात देशों की कमान है भारतवंशियों के पास
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 08:10:37 am
पिछले कुछ समय से भारतीय मूल के लोग दुनिया में अच्छा नाम और मान अर्जित कर रहे हैं। कॉरपोरेट जगत के साथ-साथ दुनिया भर के राजनीतिक गलियारों में भी भारतीयों ने अच्छा स्थान बनाया है। ब्रिटेन में ऋषि सुनक के हाथों में कमान आ जाने के बाद अब दुनिया के सात देश ऐसे हो गए हैं जिनकी कमान भारतीयों के हाथों में है।


दुनिया के इन सात देशों की कमान है भारतवंशियों के पास
भारतीय मूल के ब्रितानी सांसद ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। दुनिया भर के नेताओं में इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे एक ऐतिहासिक घटना बताया है। वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनक को बधाई देते हुए कहा है कि वह आने वाले दिनों में उनके साथ मिलकर दोनों देशों के साझा हितों पर काम करेंगे।