North Korea: नए साल का मिसाइल दागकर किया स्वागत, अमेरिका व दक्षिण कोरिया को बताया दुश्मन
नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2023 01:14:21 pm
नए साल की शुरुआत मिसाइल दाग कर करने वाले किम जोंग-उन (Kim Jong-un) ने परमाणु हथियार (Nuclear Arsenal) बढ़ाने और एक अधिक शक्तिशाली इंटरकॉन्टिनेटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने की कसम खाई है, वहीं दक्षिण कोरिया (South Korea) को अपने देश का 'बिना शक दुश्मन' करार दिया है।


Kim Jong-un
अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के प्रति गहरी दुश्मनी के संकेत में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने शनिवार को समाप्त हुई सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की पूर्ण बैठक में एक संबोधन के दौरान शासन के परमाणु शस्त्रागार में 'गुणात्मक वृद्धि' करने का आह्वान किया। उत्तर कोरिया द्वारा अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के कुछ ही घंटों बाद किम जोंग-उन का यह बयान आया।