जयपुरPublished: Sep 22, 2022 08:30:46 am
Swatantra Jain
इन दिनों हिजाब भारत से ज्यादा ईरान में चर्चा में बना हुआ है। भारत में हिजाब पहनने का मुद्दा यूनिफॉर्म में इसे शामिल करने को लेकर है जबकि, ईरान में महिलाएं इसकी अनिवार्यता हटाने पर आमादा हैं। 22 साल की अमीनी की मौत से पहले भी ईरान में 2019 में एक महिला की इसी तरह मौत हो गई थी। हालांकि पहले ईरान ऐसा नहीं था। यहां कभी पश्चिमी देशों की तरह खुलापन था। पर 1979 के बाद से 9 साल की उम्र से हर महिला को हिजाब अनिवार्य है, जबकि दुनिया के 55 इस्लामिक देशों में ऐसा कोई नियम नहीं है।