scriptNow hijab will be accounted for: remembering the girl who bowed Iran | Hijab Row in Iran : फिर याद आ रही वो लड़की जिसके कारण झुका था ईरान | Patrika News

Hijab Row in Iran : फिर याद आ रही वो लड़की जिसके कारण झुका था ईरान

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 08:30:46 am

Submitted by:

Swatantra Jain

इन दिनों हिजाब भारत से ज्यादा ईरान में चर्चा में बना हुआ है। भारत में हिजाब पहनने का मुद्दा यूनिफॉर्म में इसे शामिल करने को लेकर है जबकि, ईरान में महिलाएं इसकी अनिवार्यता हटाने पर आमादा हैं। 22 साल की अमीनी की मौत से पहले भी ईरान में 2019 में एक महिला की इसी तरह मौत हो गई थी। हालांकि पहले ईरान ऐसा नहीं था। यहां कभी पश्चिमी देशों की तरह खुलापन था। पर 1979 के बाद से 9 साल की उम्र से हर महिला को हिजाब अनिवार्य है, जबकि दुनिया के 55 इस्लामिक देशों में ऐसा कोई नियम नहीं है।

hijab_iran.jpg
इन दिनों मॉरल पुलिसिंग के नाम पर एक 22 वर्षीय युवती की मौत से ईरान की अपने देश में जबर्दस्त आलोचना हो रही है। वहीं अब इस मुद्दे पर पूरी दुनिया में उसकी किरकिरी भी हो रही है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने इस मामले में जांच की बात कही है। इसके अलावा अमरीका और इटली ने भी इस मामले को लेकर ईरान की आलोचना की है। साथ ही, ईरान में एक और फुटबॉल प्रेमी महिला की शहादत की यादें भी ताजा हो गई हैं, जब उसकी मौत के बाद ईरान सरकार को झुकना पड़ा था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.