विदेश

NRI Special : अमरीका व कनाडा में नाम कमाया जयपुर की इस शख्सियत ने, जानिए सक्सेस स्टोरी :

भारत के बाहर भी एक भारत है। यह है रिश्तों की डोर से बंधा प्रवासी भारतीयों (latest nri news in hindi) का आत्मीय भारत। कई भारतवंशियों ने विदेश में रह कर वहां भारत का नाम रोशन किया है। प्रवासी भारतीयों में ऐसा ही एक जाना पहचाना नाम है सरन घई। उन्होंने अमरीका ( america news in hindi) व कनाडा ( canada news in hindi) में हिन्दी साहित्य,समाजसेवा और मीडिया के क्षेत्र में अच्छा खासा नाम कमाया है। पेश है कनाडा से सीधे सरन घई ( Saran Ghai) से बातचीत पर आधारित उनकी सक्सेस स्टोरी :

Mar 12, 2024 / 06:58 pm

M I Zahir

कनाडा के हवाले से बात करें तो हिन्दी साहित्य और मीडिया में सरन घई किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे विश्व हिंदी संस्थान, कनाडा के संस्थापक-अध्यक्ष हैं। उन्होंने कनाडा में पंजीकृत संस्था उनकी संस्था ’विश्व हिन्दी संस्थान कल्चरल आर्गेनाइज़ेशन’ के अंतर्गत हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कई कार्यक्रमों के साथ दो बार ( 2018 व 2019 ) अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन किया, जिसमें कनाडा, भारत, मारीशस, बेल्जियम, अमरीका, नेपाल, इंगलैंड व फ़्रांस आदि देशों के हिन्दी के साहित्यकारों ने भाग लिया।
जन्म, शिक्षा व सम्मान
उनका जन्म 15 जून, 1950 को भारत के राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर में हुआ। उन्होंने इतिहास, हिंदी व अंग्रेजी विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्हें विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ ने ’विद्यावाचस्पति’ (पी.एच.डी) व ’विद्यासागर’ (डी. लिट.) की मानद उपाधियां प्रदान की हैं। इनके अलावा उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स व इम्मिग्रेशन ला, कनाडा में डिप्लोमा किया है। उन्हें कई संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, भारत और कनाडा सरकार की ओर से हिन्दी साहित्य की विशिष्ट व उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है।

मीडिया संस्थान और पत्रकारिता
सरन घई ने अमरीका और कनाडा में हिन्दी भाषा साहित्य के साथ पत्रकारिता में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने तीन वर्ष तक न्यूयार्क, अमरीका में रहकर ’एशिया आब्ज़र्वर ( Asia observer), और ’इंडिया पोस्ट ( India post)’ समाचार पत्रों और ’कश्मीर टुडे ( Kashmir Today)’ व ’ग्लोबल ट्रेड टाइम’ ( Global trade times) पत्रिकाओं का संपादन किया। वहीं कालांतर में ’इंडिया पोस्ट’ समाचार पत्र को अमरीका से कनाडा में लॉन्च किया।
’नमस्ते कनाडा’ नाम से समाचार-पत्र का प्रकाशन

उन्हें सन 1991 से ’नमस्ते कनाडा’ नाम से नार्थ-अमरीका के पहले हिंदी-अंग्रेजी पाक्षिक समाचार-पत्र का प्रकाशन करने का श्रेय हासिल है। साथ ही लगभग 3 वर्ष तक न्यू वी आर टीवी व ए. टी. एन. टीवी पर ’क्या सीन है’ व ’क्या बात है’ नाम से दो मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और 770 एफएम चैनल पर ’रेडियो खुशियां’ का संचालन किया। साथ ही समय-समय पर ’द हाइवे एक्सप्रेस’, ’आस्क मी बिज़’ समाचार पत्रों व ’सौभाग्य’ (हिंदी) व ’सुपीरियर स्टार’ (अंग्रेजी) मासिक पत्रिकाओं का कनाडा में संपादन-प्रकाशन किया। बाद में ’प्रयास” नामक आनलाइन पत्रिका का भी प्रकाशन-संपादन किया।
कुष्ठ रोगियों के बच्चों की सेवा
सरन घई ने लगभग 25 वर्ष तक भारतीय टेलीकम्युनिकेशन विभाग में तकनीकी पर्यवेक्षक पद पर सेवारत रहने के बाद सन 1991 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और ‘जी.टी. टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड, जयपुर’ में ‘डायरेक्टर प्राजेक्ट्स’ के पद पर (1991–1996) कार्यरत रहे। इसके साथ ही एक एन. जी. ओ. ’सार्थक मानव कुष्ठाश्रम’, जयपुर में ‘एजुकेशन डायरेक्टर’ के मानद पद पर रहते हुए कुष्ठ रोगियों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए जयपुर व जोधपुर, राजस्थान में 3 विद्यालय स्थापित करने में योगदान दिया। वे सन 1996 में अमरीका व कनाडा में जीवन का दूसरा पड़ाव स्थापित किया।
हिन्दी पढ़ाई व साहित्य रचा
उन्होंने सन् 2004 से 2010 तक “टोरंटो विश्वविद्यालय,’ कनाडा में हिन्दी पढ़ाई । उनकी कई विषयों मसलन हिन्दी व अंग्रेजी व्याकरण, सामान्य ज्ञान, इतिहास, पर्यावरण, लेप्रोसी, एड्स और कुछ कविता संग्रहों सहित मेरी लगभग 60 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
सरन की विशेष उल्लेखनीय उपलब्धियां

—मुक्तिपथ-प्रेमपथ महाकाव्यगीत’ हिंदी भाषा में रचित विश्व की सबसे लंबी, अटूट, धाराप्रवाह कविता की रचना।

—दुनिया में पहली बार 66 उपन्यासकारों की ओर से सामूहिक रूप से रचित एक उपन्यास ‘खट्टे-मीठे रिश्ते’ का संपादन-प्रकाशन किया गया।
‘राजद्रोही” (फ़िल्म निर्माण के लिए उपन्यास पंजीकृत।

—लगभग 34 कहानीकारों का एक ही विषय पर रचा गया कहानी संग्रह ’सुनो, तुम मुझसे झूठ तो नहीं बोल रहे।’

—डूंगरपुर (राजस्थान), में साहित्यरथ ( साहित्य की झांकी) का संचालन।
—टोरंटो, कनाडा में साहित्य रथ (पहियों पर कविता) का संचालन (2018, 2019, 2022),

—भोपाल के भोपाल ताल में एक क्रूज़ में साहित्य नौका (लहरों पर कविता) का संचालन।


उनकी एक कविता खास आपके लिए प्रस्तुत है :
चाह यही है सारे जग पर राज करे माँ भारती,
भारत के जन-जन के लब पर मुखरित हो माँ भारती,
अभिलाषा बस इतनी सी है ’सरन घई’ की सुन ले जग,
यू. एन. ओ. के भाषापट पर स्थापित हो माँ भारती।
…………..

यह भी पढ़ें
NRI Breaking : व्हाइट हाउस के सलाहकार और इंडो अमरीकन शीर्ष कम्युनिटी लीडर डा.अजय भुटोरिया से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू :

संबंधित विषय:

Home / world / NRI Special : अमरीका व कनाडा में नाम कमाया जयपुर की इस शख्सियत ने, जानिए सक्सेस स्टोरी :

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.