scriptPakistan Dacoits Attacked on Police in Sindh Province Seven officers Killed | पाकिस्तान: डाकुओं के हमले में पुलिस के 7 अधिकारियों की मौत, 20 जवानों को अगवा कर ले गए डकैत | Patrika News

पाकिस्तान: डाकुओं के हमले में पुलिस के 7 अधिकारियों की मौत, 20 जवानों को अगवा कर ले गए डकैत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 06, 2022 07:29:56 pm

Submitted by:

Prabhanhu Ranjan

Pakistan News: पाकिस्तान में अपराधियों का बोलबाला सर चढ़कर बोल रहा है। बीते दिनों पूर्व प्रधानमंत्री के काफिले पर हमले के बाद आज पुलिस कैंप पर डकैतों के हमले की खबर सामने आई है। इस हमले में पुलिस के सात अधिकारियों की मौत हो गई।

attack_on_police.jpg
Pakistan Dacoits Attacked on Police in Sindh Province Seven officers Killed

Pakistan News: पाकिस्तान में बेखौफ अपराधियों ने आज एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रविवार को डाकुओं ने एक पुलिस कैंप पर हमला कर दिया। इस हमले में सात पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। इसके साथ-साथ डकैतों ने 20 पुलिस जवानों का अपहरण भी कर लिया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह वारदात सिंध प्रांत के घोटकी जिले में हुई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.