नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 08:00:44 am
Shivam Shukla
आज सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे।
बीते कुछ सालों से दुनियाभर में भूकंप की घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। हर दिन अलग-अलग जगहों पर भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं और सिर्फ एक नहीं, बल्कि एक दिन में एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार तड़के पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई है। भूकंप के झटके करीब सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं, जिसके बाद अपने घरों में सो रहे लोग बाहर निकलकर भागते दिखे।