इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करते हुए देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था की पोल खोली है। मो. हफीज ने ट्वीट कर लिखा कि लाहौर में न तो पेट्रोल मिल रहा है, ना ही एटीएम से कैश। इसी ट्वीट में उन्होंने यह सवाल किया कि राजनीतिक निर्णयों से आम आदमी परेशानी क्यों झेले। मो. हफीज ने यह ट्वीट बीती रात किया है। जानकारों की माने तो लाहौर जैसी स्थिति ही देश के अन्य शहरों की है।
No Petrol available in any petrol station in Lahore??? No cash available in ATM machines?? Why a common man have to suffer from political decisions. @ImranKhanPTI @CMShehbaz @MaryamNSharif @BBhuttoZardari
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) May 24, 2022
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के जानकार तो कह रहे हैं कि पाकिस्तान अब श्रीलंका की राह पर है। यदि समय रहते इस हालात में बदलाव नहीं हुआ तो जल्द ही पाकिस्तान दिवालिया भी हो सकता है। पाकिस्तान की वित्तीय मामलों की जांच एजेंसी एफबीआर के पूर्व चेयरमैन सैयद शब्बर जैदी भी हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान के हालात श्रीलंका से अलग नहीं है और पाकिस्तान भी डिफॉल्ट होने की कगार पर है। पाकिस्तान को अगर तत्काल बड़ी मदद नहीं मिली तो देश के हालात अगले कुछ महीनों में श्रीलंका जैसे ही हो जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, पेट्रोल 420 तो डीजल 400 रुपए प्रति लीटर
इसी बीच पाकिस्तान ने नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने विदेश से आने वाली कई ऐसी चीजों पर रोक लगा दी जिसे लोग रोजमर्रा के उपयोग में लाते हैं। सरकार का तर्क है कि लग्जरी वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय से देश की बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत होगी। लेकिन अभी तक ऐसा होता दिख नहीं रहा है। अब जब देश के पूर्व क्रिकेटर को पेट्रोल-डीजल और कैश के लिए मशक्कत करनी पड़े तो आप सहज ही समझ सकते हैं कि यहां आम लोगों की स्थिति क्या होगी।