पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने जारी किया चुनावी शेड्यूल
पाकिस्तान में अगले साल 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार 20 से 22 दिसंबर तक नामांकन भर सकेंगे। 23 दिसंबर को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। 24 से 30 दिसंबर तक सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। अगर रिटर्निंग अधिकारियों की तरफ से किसी का नामांकन खारिज किया जाता है तो इसके खिलाफ अपील दायर करने के लिए 3 जनवरी तक का समय दिया जाएगा। सभी अपीलों पर आखिरी फैसला 10 जनवरी तक लिया जाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 11 जनवरी को जारी की जाएगी। उसके बाद 13 जनवरी को चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्हों का आवंटन करेगा। फिर चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों तक चुनाव से जुडी साड़ी तैयारियाँ करके कमियों को दूर करेगा और फिर 19 जनवरी से चुनावी गतिविधियाँ और प्रचार गतिविधियाँ शुरू हो जाएंगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनावी आयोग ने जारी किया शेड्यूल
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने देश के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनावी शेड्यूल जारी किया। सुप्रीम कोर्ट के कहने पर ही चुनाव आयोग ने डिटेल में शेड्यूल जारी करके सब जानकारी दी।