scriptPakistan Ex PM injured in Firing during long march, 4 person also | Pakistan Long March: रैली में फायरिंग में एक की मौत, पांच घायल, पीटीआई का Imran Khan की हत्या का प्रयास का आरोप, देखें Video | Patrika News

Pakistan Long March: रैली में फायरिंग में एक की मौत, पांच घायल, पीटीआई का Imran Khan की हत्या का प्रयास का आरोप, देखें Video

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2022 05:47:12 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी इमरान के कंटेनर के पास हुई है। इस दौरान चार लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, इमरान खान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पीटीआई के सीनेटर ने रैली में फायरिंग को इमरान खान की हत्या का प्रयास बताया है। फायरिंग में एक की मौत हो गई है और इमरान खान घायल हुए हैं।

pakistan_long_march_imran_pic.jpg
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी इमरान के कंटेनर के पास हुई है। इस दौरान चार लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि, इमरान खान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पीटीआई के सीनेटर ने रैली में फायरिंग को इमरान खान की हत्या का प्रयास बताया है। ये सीनेटर खुद भी इस फायरिंग में घायल हुए हैं। फायरिंग में एक की मौत हो गई है और इमरान खान घायल हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.