नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 01:54:55 pm
Prabhanshu Ranjan
Pakistan Ex PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अग्रिम जमानत याचिका पर आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही हैं। इस सुनवाई के बीच पूर्व प्रधानमंत्री ने फिर से अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। जिसके बाद नारेबाजी के कारण सुनवाई टल गई है।
Pakistan Ex PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट में पेश किए गए। जहां से उन्हें बड़ी राहत मिली है। इमरान खान को तोशखाना मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर अल कादिर ट्रस्ट केस में इमरान खान की अग्रिम जमानत याचिका पर इस समय सुनवाई जारी है। इस सुनवाई के दौरान पाक रेजर्स और पीटीआई समर्थकों में हाथापाई की खबर सामने आई है। दरअसल सुनवाई के बीच इमरान खान ने फिर से गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई है। जिसके बाद राजधानी का माहौल गरम हो गया है। इसी केस में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान की रिहाई का आदेश दिया था। जिसके बाद अब वो आज जमानत याचिका के लिए हाई कोर्ट पहुंचे हैं। लेकिन इमरान की गिरफ्तारी की आशंका जताए जाने के बाद कोर्ट रूम में हो रहे नारेबाजी और हंगामे के कारण सुनवाई टल गई है। अब जूमे की नमाज के बाद सुनवाई होगी।