scriptइमरान खान पर छाए संकट के बादल! गिर सकती है सरकार, आर्मी चीफ ने भी दिए संकेत | Pakistan PM Imran Khan will face no-confidence vote on Friday | Patrika News

इमरान खान पर छाए संकट के बादल! गिर सकती है सरकार, आर्मी चीफ ने भी दिए संकेत

Published: Mar 21, 2022 12:56:07 pm

Submitted by:

Mahima Pandey

इमरान खानके लिए अपनी कुर्सी बचाना असंभव होता जा रहा है और अब आर्मी चीफ बाजवा ने भी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Pakistan PM Imran Khan will face no-confidence vote on Friday

Pakistan PM Imran Khan will face no-confidence vote on Friday

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली शुक्रवार को प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर वोटिंग करेगी। विपक्ष के कुछ सांसद इमरान खान की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। यही नहीं इमरान खान की पार्टी के भी कुछ सदस्य उनके खिलाफ हैं। अब इमरान कहान अपनी कुर्सी बचाने के उम्र जावेद बाजवा को मनाने की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ
बाजवा से मिली निराशा
इमरान खान ने पाकिस्तान के तीन पूर्व चीफ जनरल मुशर्फ, जनरल राहिल शरीफ और जनरल कियानी से भी बात की है। इसपर आर्मी चीफ ने स्पष्ट कह दिया है कि ‘आर्थिक संकट के बीच सियासी संकट नहीं चाहिए।’ इसका मतलब है कि चाहे आर्मी चीफ जनरल बाजवा हो या पूर्व आर्मी चीफ सभी चाहते हैं कि इमरान खान पीएम कुर्सी छोड़ दें। इसी के साथ जो आस इमरान खान को जनरल चीफ से थी वो भी अब टूटती नजर आ रही है।

बता दें कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर खुद इमरान खान की पार्टी के नेता भी शामिल हैं। ऐसे में उन्होंने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं को ऑफर दिया कि यदि सभी पार्टी में वापस आए तो वे नेशनल असेंबली के बागी सदस्यों को माफ कर देंगे। रविवार को इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा के मलकान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगर आप विपक्ष के पक्ष में वोट करते हैं तो आप सार्वजनिक समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। जब आपके बच्चे बड़े होंगे तो कोई भी उनसे शादी नहीं करना चाहेगा।’
विपक्ष को कितने लंबर की जरूरत
|पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के मुताबिक पीटीआई के पास सहयोगी दलों के साथ 178 सदस्यों का समर्थन हासिल है। वहीं विपक्षी गठबंधन के कुल सदस्यों की संख्या 162 है।

इमरान खान को पीएम पद से हटाने के लिए विपक्ष को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 172 वोटों की जरूरत है। इमरान खान की पार्टी के सदन में 155 सदस्य हैं पर उन्हीं की पार्टी नेता अन्य दलों को समर्थन दे रहे हैं। अब शुक्रवार को इमरान खान की किस्मत का फैसला होगा।

यह भी पढ़े – रिश्तों में कड़वाहट, भारत ने मिठाई लेने से पाकिस्तान को किया इनकार
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो