scriptPakistan : PTI Chairman Imran Khan Address Nation Says I'd rather die than be a slave | पाकिस्तान : इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- गुलामी से बेहतर है कि मैं मर जाऊं, फवाद खान से छोड़ा साथ | Patrika News

पाकिस्तान : इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- गुलामी से बेहतर है कि मैं मर जाऊं, फवाद खान से छोड़ा साथ

locationनई दिल्लीPublished: May 25, 2023 06:52:25 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान में मचे सियासी घमासान के बीच बुधवार शाम पीटीआई चीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने शहबाज शरीफ की मौजूदा सरकार पर तीखे हमले किए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों से इंसाफ की गुहार लगाई।

इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- गुलामी से बेहतर है कि मैं मर जाऊं
इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- गुलामी से बेहतर है कि मैं मर जाऊं

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार शाम राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान की मौजूदा हालात की चर्चा की। खुद की गिरफ्तारी और तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं के साथ हो रही बर्बरता का भी उल्लेख किया। शहबाज शरीफ की सरकार पर तीखे हमले करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में कानून का राज नहीं है। इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट को पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद बताया और शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों से देश के लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गुलामी से बेहतर है कि मैं मर जाऊं।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.