scriptपाकिस्तान में बस और वैन की भीषण टक्कर, 5 लोगों की हुई मौत | Pakistan Road Accident: bus and van collision, 5 people killed | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में बस और वैन की भीषण टक्कर, 5 लोगों की हुई मौत

Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में आज एक रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 04:06 pm

Tanay Mishra

Road accident

Road accident in Pakistan

दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले देखने को मिलते हैं। वैसे तो हर देश में रोड सेफ्टी बेहद ही अहम है, पर अक्सर ही लोगों की लापरवाही या दूसरे कारणों से रोड सेफ्टी में चूक हो जाती है और इसी वजह से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। हर साल कई लोगों की रोड एक्सीडेंट्स की वजह से जान जाती है। ऐसा ही एक हादसा आज, मंगलवार, 8 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ। पाकिस्तान में आज सुबह पंजाब (Punjab) प्रांत की राजधानी लाहौर (Lahore) के पास एक बस और वैन की टक्कर हो गई।

5 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लाहौर के पास हुए इस रोड एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

6 लोग घायल

इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार उनमें से एक की स्थिति गंभीर है।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बस और वैन की टक्कर किस वजह से हुई।

यह भी पढ़ें

रूस ने किया यूक्रेन के हमले को विफल, मार गिराए 16 यूक्रेनी ड्रोन

Hindi News / world / पाकिस्तान में बस और वैन की भीषण टक्कर, 5 लोगों की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो