जियो न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो नैशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने से मना कर दिया है। इस निर्णय से पाकिस्तान में एक बार फिर से सियासी घमासान मच गया है। इसके पीछे की वजह भी लोगों को हैरान कर रही हैं। नैशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर ने कहा कि वो इमरान खान को पिछले 30 वर्षों से जानते हैं और उनसे उनके करीबी रिश्ते हैं। ऐसे में वो उनके खिलाफ वोटिंग नहीं होने दे सकते हैं।
बता दें कि इस वोटिंग से पूर्व ही इमरान खान ने अपने सभी मंत्रियों को एक कैबिनेट बैठक में बुलाया है जिसे पीपीपी नेता बिलावल भुट्टों जरदारी ने कहा है कि 9 बजे कैबिनेट मीटिंग को बुलाना वोटिंग को रोकने की उनकी मंशा को जाहिर करता है।
बता दें कि इस वोटिंग से पूर्व ही इमरान खान ने अपने सभी मंत्रियों को एक कैबिनेट बैठक में बुलाया है जिसे पीपीपी नेता बिलावल भुट्टों जरदारी ने कहा है कि 9 बजे कैबिनेट मीटिंग को बुलाना वोटिंग को रोकने की उनकी मंशा को जाहिर करता है।
वोटिंग से पहले ही कैबिनेट मंत्री फवाद चौधरी और शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया है जिससे अटकलों को बल मिल रहा है कि वोटिंग हुई तो सरकार का गिरना तय है। आज पाकिस्तान की नैशनल असेंबली भी 12 बजे तक चल सकती है।
यह भी पढ़ें