7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगाल पकिस्तान की फिर भरेगी झोली, आईएमएफ से मिलेगी 58 हज़ार करोड़ रुपये की मदद

IMF Approves Another Bailout Package For Pakistan: कंगाल पाकिस्तान को एक बार फिर आईएमएफ से मदद मिलने वाली है। आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए एक और बेलआउट पॅकेज को मंज़ूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) काफी समय से आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है। देश की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूटी हुई है और देश कंगाली से जूझ रहा है। साथ ही पाकिस्तान में महंगाई भी बहुत बढ़ गई है जिससे जनता भी परेशान है। कंगाली और बेहद कमज़ोर अर्थव्यवस्था के साथ ही पाकिस्तान कर्ज़ में भी डूबा हुआ है। देश में नई सरकार के बनने के बाद भी आर्थिक हालात नहीं सुधरे और अभी भी कंगाली छाई हुई है। ऐसे में पाकिस्तान पहले कई बार आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड – IMF) से आर्थिक सहायता ले चुका है और कुछ समय पहले एक बार फिर पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने अपनी झोली फैलाई थी और अब जल्द ही पाकिस्तान की झोली भरने वाली है।

आईएमएफ देगा पाकिस्तान को 58 हज़ार करोड़ रुपये की मदद

आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए एक और बेलआउट पैकेज को मंज़ूरी दे दी है। आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को 7 बिलियन डॉलर्स (करीब 58 हज़ार करोड़ रुपये) की मदद दी जाएगी।

आईएमएफ और दूसरे देशों की आर्थिक मदद पर निर्भर पाकिस्तान

पाकिस्तान अब आईएमएफ और दूसरे देशों की आर्थिक मदद पर ही निर्भर है। आईएमएफ के साथ ही कुछ ऐसे देश हैं जो पाकिस्तान को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं जिससे पाकिस्तान की आर्थिक ज़रूरतें पूरी होती हैं। हालांकि इससे पाकिस्तान पर कर्ज़ भी काफी बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें- हिज़बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की इज़रायली एयरस्ट्राइक में मौत!