विदेश

लेटर बम: पेरिस में लिफाफा खोलते ही हुआ धमाका, एक कर्मचारी घायल

13 नवंबर की शाम को पेरिस और उसके उत्तरीय उपनगरीय इलाके सेंट डेनिस में सीरियल ब्लास्ट हुआ। हमलों में 129 लोग मारे गए थे

Mar 16, 2017 / 06:17 pm

balram singh

letter bomb

फ्रांस में इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) के ऑफिस में उस समय विस्फोट हुअा जब एक लिफाफा खोलने की कोशिश की जा रही थी। धमाके में एक शख्स घायल हुआ है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमएफ के अॉफिस में एक लेटर किसी अधिकारी के नाम से आया था। उस लेटर को एक कर्मचारी ने जैसे ही खोला, उसमें विस्फोट हो गया। इस हादसे में उस शख्स के हाथ और चेहरे पर चोट लगी है।
आपको बता दें कि नवंबर 2015 में पेरिस में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। 13 नवंबर की शाम को पेरिस और उसके उत्तरीय उपनगरीय इलाके सेंट डेनिस में सीरियल ब्लास्ट हुआ। हमलों में 129 लोग मारे गए थे

Home / world / लेटर बम: पेरिस में लिफाफा खोलते ही हुआ धमाका, एक कर्मचारी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.