नई दिल्लीPublished: May 22, 2023 05:37:46 pm
Prabhanshu Ranjan
PM Modi Australia Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पूरी कर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। सिडनी में पीएम मोदी के जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है। इधर ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हैरिस पार्क इलाके को लिटिल इंडिया का नाम देकर भारत को एक बड़ी सौगात दी है।
pm modi Australia Tour: जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी और अब ऑस्ट्रेलिया... पीएम मोदी अपने करीब एक हफ्ते के विदेश यात्रा के अंतिम पड़ाव ऑस्ट्रेलिया में पहुंच चुके हैं। प्रशांत द्वीप के देश पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पूरी कर पीएम मोदी सोमवार को दोपहर बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। सिडनी में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की। पीएम मोदी सिडनी में कल भारतीय समुदाय को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत को एक बड़ी सौगात देते हुए हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया (Little India in Australia) कर दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया का हैरिस पार्क इलाका लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाएगा।