जयपुरPublished: May 23, 2023 03:32:11 pm
Tanay Mishra
PM Narendra Modi Addresses Crowd In Sydney: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हैं। लोगों के ज़बरदस्त क्रेज़ के बीच आज पीएम मोदी ने सिडनी स्टेडियम से लोगों को संबोधित किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद लोगों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय अपने तीन देशों के 6 दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। पीएम मोदी अब इस इस दौरे के तीसरे चरण यानी कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हैं। सोमवार को ही पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। कल और आज पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) में ऑस्ट्रेलिआई पीएम एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) समेत कई ऑस्ट्रेलियाई नेताओं, प्रमुख बिज़नेस लीडर्स और कई प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। आज, मंगलवार, 23 मई को पीएम मोदी ने सिडनी स्टेडियम से लोगों को संबोधित किया। हज़ारों लोगों से खचाखच भरे इस स्टेडियम में पीएम मोदी को लेकर ज़बरदस्त क्रेज़ नज़र आया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ के साथ मिलकर 'लिटिल इंडिया' गेटवे की आधारशिला भी रखी।