विदेश

पोलैंड का बड़ा फैसला, सेना तैयार करेगी स्पेशल ड्रोन्स

Poland’s Big Decision: पोलैंड में हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया गया है। क्या है यह फैसला? आइए जानते हैं।

Mar 07, 2024 / 04:49 pm

Tanay Mishra

Attack drone

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) शुरू होने के बाद रूस से पडोसी देशों में भी चिंता बढ़ गई है। इन देशों में पोलैंड (Poland) भी शामिल है। हालांकि नाटो (NATO) का सदस्य होने की वजह से पोलैंड को अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है क्योंकि खतरे की स्थिति में उसे नाटो के दूसरे सदस्य देशों से सैन्य सहायता मिलेगी। लेकिन इसके बावजूद पोलैंड डिफेंस सेक्टर में अपनी शक्ति बढ़ाना चाहता है और इसके लिए पोलैंड ने एक बड़ा फैसला लिया है।


सेना तैयार करेगी स्पेशल ड्रोन्स

पोलैंड की सरकार के फैसले के बाद देश की सेना स्पेशल ड्रोन्स तैयार करेगी। देश के रक्षा मंत्री व्लाडिसलाव कोसिनिअक-कामीज़ (Władysław Kosiniak-Kamysz) ने इस बात की घोषणा करते हुए जानकारी दी है।

तीनों जगह के लिए होगी ड्रोन यूनिट्स डिज़ाइन

पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लाडिसलाव के अनुसार देश की आर्मी जिन स्पेशल ड्रोन्स को तैयार करेगी, उनकी यूनिट्स हवा, पानी और धरती तीनों ही जगहों के लिए डिज़ाइन होंगी।

https://twitter.com/KosiniakKamysz?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

भारतीय नौसेना का कमाल, गल्फ ऑफ एडेन में मर्चेंट शिप के 21 सदस्यों को बचाया

Hindi News / world / पोलैंड का बड़ा फैसला, सेना तैयार करेगी स्पेशल ड्रोन्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.