scriptलॉस एजेंलिस एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना अफवाह, शोर-शराबे से मची थी भगदड़ | 'Loud Noises' Causes Panic At Los Angeles Airport; No Shooting: Police | Patrika News
विदेश

लॉस एजेंलिस एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना अफवाह, शोर-शराबे से मची थी भगदड़

पुलिस ने लॉस एजेंलिस एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना को बताया अफवाह।

Aug 29, 2016 / 10:56 am

ललित fulara

Los Angeles International Airport

Los Angeles International Airport

न्यूयॉर्क। लॉस एंजेलिस के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को हुई फायरिंग की घटना को पुलिस ने अफवाह करार दिया है। पुलिस का कहना है कि एयरपोर्ट पर शोर-शराबे की वजह से भगदड़ मची थी। एयरपोर्ट के भीतर शूटिंग की वारदात नहीं हुई है। 

सोशल मीडिया में वायरल हुए भगदड़ के वीडियो

इससे पहले, सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में एयरपोर्ट के भीतर फायरिंग की बात कही गई। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आए जिनमें यात्री अफरा-तफरी में इधर-उधर भागते दिखे। लॉस एजेंलिस पुलिस का कहना है कि शूटिंग की अफवाह के करीब 45 मिनट तक एयरपोर्ट के भीतर अफरा-तफड़ी मची रही। अब साफ हो गया है कि एयरपोर्ट के भीतर किसी भी तरह की फायरिंग की वारदात नहीं हुई है और ना ही कोई घायल हुआ है। 

-पुलिस सहायता नंबर 911 पर विभिन्न टर्मिनल से एयरपोर्ट के भीतर फायरिंग के फोन आए
– स्थानीय समयानुसार 9 बजे के करीब टर्मिनल 4,7 और 8 से फायरिंग की कॉल आई 
-इसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट को खाली करा दिया 
-एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी से लेकर कई यात्रियों ने एयरपोर्ट के भीतर शूटिंग का दावा किया

फायरिंग की कॉल के बाद पुलिस ने तुरंत खाली कराया एयरपोर्ट

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने एयरपोर्ट को खाली करा दिया और चारों तरफ से घेरकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल 1,5 और 7 से यात्रियों के फोन आए और उन्होंने एयरपोर्ट के भीतर फायरिंग की बात कही। इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।







वायरल वीडियो




Home / world / लॉस एजेंलिस एयरपोर्ट पर फायरिंग की घटना अफवाह, शोर-शराबे से मची थी भगदड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो