script4 देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में स्पेन पहुंचे मोदी, 3 दशकों के बाद स्पेन की यात्रा पर जाने वाले पहले PM | Prime Minister Narendra Modi reaches Madrid in Spain | Patrika News

4 देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में स्पेन पहुंचे मोदी, 3 दशकों के बाद स्पेन की यात्रा पर जाने वाले पहले PM

locationहोशंगाबादPublished: May 31, 2017 08:18:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में बुधवार को स्पेन की राजधानी मेड्रिड पहुंचे। स्पेन में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ है। इस दौरान लोगों ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मोदी-मोदी के नारे लगाए।

pm modi

pm modi

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में बुधवार को स्पेन की राजधानी मेड्रिड पहुंचे। स्पेन में पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ है। इस दौरान लोगों ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में मोदी-मोदी के नारे लगाए।
पीएम मोदी ने मेड्रिड पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, ‘स्पेन पहुंच गया, इसके साथ ही एक बेहद महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत हो गई जिसका उद्देश्य स्पेन के साथ आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करना है। 
https://twitter.com/narendramodi/status/869619988209909760
तीन दशकों के बाद स्पेन की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले वह पहले प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी मंगलवार को यहां द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रेजॉय के साथ चर्चा करेंगे। 
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash
प्रधानमंत्री यहां स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम और जाने-माने व्यापारियों एवं अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चार देशों की यात्रा के पहले पड़ाव के तहत जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचने के बाद चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की थी। 
दोनों नेताओं ने जर्मनी में स्मार्ट सिटी, कौशल विकास और स्वच्छ ऊर्जा समेत आपसी हितों जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की। गौरतलब है कि मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की एक सप्ताह की यात्रा पर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो