scriptProtesters Target Salt Bae's London Steak Restaurant, Thrown Out By Staff, watch video | एनिमल लवर ने लंदन के एक मीट परोसने वाले रेस्टोरेंट में किया हंगामा, स्टाफ ने उठाकर फेंका बाहर, देखें वीडियो | Patrika News

एनिमल लवर ने लंदन के एक मीट परोसने वाले रेस्टोरेंट में किया हंगामा, स्टाफ ने उठाकर फेंका बाहर, देखें वीडियो

Published: Dec 04, 2022 12:58:02 pm

Submitted by:

Archana Keshri

लंदन के रेस्टोरेंट में एक एनिमल लवर ने घुसकर खूब हंगामा किया। जिसके बाद वहां के स्टाफ ने उसे रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट के स्टाफ एक महिला को बाहर निकाल रहे हैं।

Protesters Target Salt Bae's London Steak Restaurant, Thrown Out By Staff
Protesters Target Salt Bae's London Steak Restaurant, Thrown Out By Staff
लंदन के एक रेस्टोरेंट में एक एनिमल लवर को रेस्टोरेंट के स्टाफ ने बाहर उठाकर फेंक दिया। यह एनिमल लवर रेस्टोरेंट में घुस कर हंगामा करने लगी थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनिमल एंड क्लाइमेट जस्टिस ग्रुप 'एनिमल रिबेलियन' कि एक मेंबर लंदन के नाइट्सब्रिज के नुसर-एट (Nusr-Et) रेस्टोरेंट में घुसकर हंगामा करने लगी। जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने स्टाफ की मदद से उसे बाहर उठाकर फिंकवा दिया। इसके बाद 'एनिमल रिबेलियन' ग्रुप के आठ कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट को अपने निशाने पर ले लिया और वहां प्रदर्शन करने लगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.