PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए इस्लामाबाद कोर्ट से गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी
नई दिल्लीPublished: Mar 13, 2023 04:05:16 pm
पाकिस्तान के डॉन न्यूज के अनुसार, इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने सोमवार को PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।


PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए इस्लामाबाद कोर्ट से गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी
इमरान खान की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं है। एक मुसीबत से राहत मिलती है तो दूसरी सामने जेल की राह बनाती नजर आती है। इस्लामाबाद की एक कोर्ट ने PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इमरान खान पर जज और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी देने का आरोप है। पाकिस्तान के डॉन न्यूज के अनुसार, इस्लामाबाद की एक जिला और सत्र अदालत ने सोमवार को एक महिला अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में PTI अध्यक्ष इमरान खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अभी 9 मार्च को इमरान खान के खिलाफ एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इमरान खान पर राष्ट्रीय संस्थानों और उनके कार्यालयों के खिलाफ नफरती भाषण फैलाने का आरोप लगा था। पर 11 मार्च को बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट को रद्द कर इमरान खान को बड़ी राहत दे दी।