फिर टला इमरान का लॉन्ग मार्च, समर्थकों ने किए रोड ब्लॉक
नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2022 03:40:58 pm
पीटीआई का 'हकीकी आजादी' मार्च वजीराबाद से गुरुवार को फिर शुरू होगा। यह तीसरी बार है जब पीटीआई ने मार्च शुरू करने की नई तारीख की घोषणा की है। पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि वजीराबाद की घटना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना पीटीआई की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


इमरान खान
माना जा रहा है कि गुरुवार को मार्च पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान पर हमले वाली जगह जफर अली खान चौक के बजाय शहर के कच्छरी चौक से फिर से शुरू किया जा सकता है, जो हमले की जगह से कुछ ही गज की दूरी पर है। जहां इमरान खान का कंटेनर खड़ा था, उसे क्रिमिनल सीन घोषित कर दिया गया था और सुरक्षा एजेंसियों के जवान उसे घेरे हुए हैं। इसलिए अब वजीराबाद-सियालकोट रोड पर कच्छरी चौक पर जनसभा होगी। मार्च का नेतृत्व करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की देखरेख में नया कंटेनर तैयार किया जा रहा है।