scriptSanatana Dharma day declared in Louisville, USA on September 3 | भारत में सनातन धर्म पर विवाद के बीच अमेरिका के शहर में 'सनातन धर्म दिवस' की हुई घोषणा | Patrika News

भारत में सनातन धर्म पर विवाद के बीच अमेरिका के शहर में 'सनातन धर्म दिवस' की हुई घोषणा

locationजयपुरPublished: Sep 06, 2023 05:21:13 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Sanatana Dharma Day: अमेरिका के एक शहर में हाल ही में सनातन धर्म दिवस की घोषणा की गई है।

sanatana_dharma_day_in_louisville.jpg
Sanatana Dharma Day

भारत (India) में तमिलनाडु (Tamilnadu) के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udaynidhi Stalin) के 'सनातन धर्म' (Sanatana Dharma) के बारे में दिए गए विवादित बयान के बाद देश में विवाद छिड़ गया है। उदयनिधि ने कुछ दिन पहले चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया के जैसा बताते हुए कहा था कि जैसे डेंगू और मलेरिया का विरोध नहीं किया जा सकता उनको खत्म करना ही होता है, वैसे ही सनातन धर्म का विरोध नहीं उसे खत्म करना होगा। उदयनिधि के इस फालतू के बयान के बाद देशभर में उसके इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया। कई लोगों ने तो उदयनिधि को जान से मारने तक की धमकी दे दी है। कई लोग उदयनिधि से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के एक शहर में कुछ ऐसा हुआ है जो सनातन धर्म के सभी लोगों के लिए एक गर्व की बात है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.