नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 04:00:31 pm
Tanay Mishra
Fire At US-Mexico Migrant Facility: अमरीका-मेक्सिको बॉर्डर के पास स्थित माइग्रेंट फैसिलिटी सेंटर में बड़ा हादसा हो गया है। इस माइग्रेंट फैसिलिटी सेंटर में भीषण आग लगने का मामला सामें आया है। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है।
अमरीका-मेक्सिको बॉर्डर (US-Mexico Border) के पास एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दोनों देशों की बॉर्डर पर स्थित एक माइग्रेंट फैसिलिटी सेंटर (Migrant Facility Centre) में देर रात (मंगलवार) को भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। यह माइग्रेंट फैसिलिटी सेंटर मेक्सिको के चुहवावा (Chihuahua) राज्य के सिउडाड जुआरेज़ (Ciudad Juarez) शहर में स्थित है। साथ ही अमरीकी राज्य टेक्सास (Texas) के अल पासो (El paso) शहर के नज़दीक है। आग लगने के इस हादसे की खबर लोकल मीडिया ने शेयर की और सरकारी सूत्रों ने इस हादसे की खबर की पुष्टि की।