scriptShia muslims in Pok rebel against Pakistan army | PoK में बिगड़े हालात, शिया मुस्लिमों ने की पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बगावत और दी भारत में विलय की धमकी | Patrika News

PoK में बिगड़े हालात, शिया मुस्लिमों ने की पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बगावत और दी भारत में विलय की धमकी

locationजयपुरPublished: Sep 06, 2023 03:04:36 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Unrest In Gilgit-Baltistan: पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में इस समय हालात काफी बिगड़ चुके हैं। शिया मुस्लिमों की पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बगावत के बाद वहाँ घमासान मच गया है।

shia_muslims_1.jpg
Shia muslims in PoK

पाकिस्तान (Pakistan) के कब्ज़े वाले कश्मीर (PoK) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है और इस वजह से हालात भी काफी बिगड़ गए हैं। इस इलाके में सुन्नी और शिया मुस्लिमों के बीच दुश्मनी का पुराना इतिहास रहा है और अब एक बार फिर यह दुश्मनी भड़क गई है। दरअसल गिलगित-बाल्टिस्तान में शिया मुस्लिम लंबे समय से अल्पसंख्यक रहे हैं। साथ ही पाकिस्तानी सेना भी सुन्नी मुस्लिमों का समर्थन करने के साथ ही उन्हें बढ़ावा भी देती है और शिया मुस्लिमों के खिलाफ सख्त रहती है। हाल ही में इस इलाके में शिया मुस्लिमो ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बगावत कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.