scriptइमरान खान की पार्टी पीटीआई में दरार पड़ने का संकेत | Sign of rift in Imran Khan s PTI party | Patrika News
विदेश

इमरान खान की पार्टी पीटीआई में दरार पड़ने का संकेत

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। इमरान की पार्टी में दरार पड़ने का संकेत मिल रहा है।

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 10:06 am

Tanay Mishra

Rift in Imran Khan's party PTI?

Rift in Imran Khan’s party PTI?

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) अपने नेता के जेल जाने के बाद से ही मुश्किलों से जूझ रही है। अब लगता है पार्टी के सामने एक और मुश्किल आ गई है। पीटीआई के नेता अली मुहम्मद खान का कुछ दिन पहले एक नया ऑडियो क्लिप सामने आया है। इस ऑडियो क्लिप में पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद में ‘करो या मरो’ के विरोध प्रदर्शन के बाद इमरान द्वारा स्थापित पार्टी के नेतृत्व में बढ़ते मतभेद का संकेत मिल रहा है।

मार्च स्थगित करने के फैसले की हुई निंदा

ऑडियो क्लिप उस समय लीक हुआ है जब कुछ दिन पहले ही पीटीआई ने डी-चौक पहुंचने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सरकार की कार्रवाई के बाद अचानक अपना मार्च स्थगित कर दिया था। इस फैसले की पार्टी में काफी निंदा हुई थी। पीटीआई संसदीय नेतृत्व के भीतर सवाल उठाए गए कि इमरान के आदेश के बावजूद समर्थकों को संगजानी में धरना देने के बजाय डी-चौक जाने के लिए क्यों कहा गया? ऑडियो क्लिप में अली मुहम्मद ने कहा कि पीटीआई संस्थापक ने डी-चौक नहीं, बल्कि इस्लामाबाद आने को कहा था। साथ ही यह भी कहा था कि पार्टी के सदस्यों के इस्लामाबाद पहुंचने के बाद अंतिम धरना स्थल की पुष्टि की जाएगी। ऐसे में पीटीआई में दरार पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें

20 साल से छींकों से परेशान था शख्स, डॉक्टर की जांच में निकला कुछ ऐसा कि उड़े होश

Hindi News / World / इमरान खान की पार्टी पीटीआई में दरार पड़ने का संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो