मार्च स्थगित करने के फैसले की हुई निंदा
ऑडियो क्लिप उस समय लीक हुआ है जब कुछ दिन पहले ही पीटीआई ने डी-चौक पहुंचने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सरकार की कार्रवाई के बाद अचानक अपना मार्च स्थगित कर दिया था। इस फैसले की पार्टी में काफी निंदा हुई थी। पीटीआई संसदीय नेतृत्व के भीतर सवाल उठाए गए कि इमरान के आदेश के बावजूद समर्थकों को संगजानी में धरना देने के बजाय डी-चौक जाने के लिए क्यों कहा गया? ऑडियो क्लिप में अली मुहम्मद ने कहा कि पीटीआई संस्थापक ने डी-चौक नहीं, बल्कि इस्लामाबाद आने को कहा था। साथ ही यह भी कहा था कि पार्टी के सदस्यों के इस्लामाबाद पहुंचने के बाद अंतिम धरना स्थल की पुष्टि की जाएगी। ऐसे में पीटीआई में दरार पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।