बता दें कि शंघाई चीन का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है जहां कि जनसंख्या करीब 2.5 करोड़ है। पिछले 9 दिनों में यहां 13 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं।
यहाँ मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। बुधवार को बात करें तो एक दिन पहले के मुकाबले एक-तिहाई ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। भले ही ये संख्या दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम है, परंतु चीन की नीति कोविड मामले में जीरो टॉलरेंस की है।Protest against lockdown in Shanghai. "We want to eat. We want to go to work. We have the right to know!"#chinalockdown #lockdown #Shanghai pic.twitter.com/I9DARcC06V
— Eitan Waxman (@EitanWaxman) March 27, 2022
स्थानीय प्रशासन ने पहले पहले शहर के पूर्वी इलाके में लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद बाकी हिस्सों में भी पाबंदियाँ लगा दी गई हैं। चीन शंघाई में मास टेस्टिंग कर रहा है। इसके अलावा वो घरों में कोरोना जांच के लिए एंटीजन टेस्ट किट भी बाँट रहा है। जो भी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं उन्हें सरकारी क्वारंटीन सेंटर भेजा जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि लोग अब सड़कों पर उतरकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं।