scriptशांतिवार्ता वार्ता से पहले सीरियाई विपक्ष को है UN की प्रतिक्रिया का इंतजार  | Syria Rebels Set Conditions for Joining Peace Talks, now waiting for UN Respnse | Patrika News
विदेश

शांतिवार्ता वार्ता से पहले सीरियाई विपक्ष को है UN की प्रतिक्रिया का इंतजार 

सीरिया के विपक्षी गुट ने कहा है कि शुक्रवार को  जिनेवा में प्रस्तावित शांतिवार्ता में भाग लेने पर फैसला करने से पहले वह अपनी मांगों पर संयुक्त राष्ट्र(स.रा.) की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है

Jan 28, 2016 / 04:26 pm

सीरिया के विपक्षी गुट ने कहा है कि शुक्रवार को  जिनेवा में प्रस्तावित शांतिवार्ता में भाग लेने पर फैसला करने से पहले वह अपनी मांगों पर संयुक्त राष्ट्र(स.रा.) की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है। 

राजनीतिक और सशस्त्र विपक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले उच्च वार्ता समिति के सदस्य असद अल जोउबी ने सऊदी अरब के टीवी चैनल अल इखबारिया से कहा कि इस वार्ता में ‘रूसी और ईरानी बाधा’ भी है जो वार्ता को आगे ले जाने से रोक रही है। 

उन्होंने सीरिया सरकार और उसके सहयोगी दलों द्वारा विरोधी गुट के कब्जे वाले क्षेत्रों में बमबारी रोकने और घेराबंदी हटाने की अपनी मांग को याद दिलाते हुए कहा, ‘फिलहाल हम डी मिस्तूरा की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद यूएन के महासचिव बान की मून का, जो सबसे महत्वपूर्ण है। अगर हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली तो शायद किसी समझौते पर बात बनेगी।’

Home / world / शांतिवार्ता वार्ता से पहले सीरियाई विपक्ष को है UN की प्रतिक्रिया का इंतजार 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो