scriptटीम बाइडन: 20 भारतवंशी, 17 अहम पदों पर | Team Biden: 20 Indians at 17 important positions | Patrika News

टीम बाइडन: 20 भारतवंशी, 17 अहम पदों पर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2021 11:42:24 am

Submitted by:

Mahendra Yadav

अमरीका में पहली बार… शपथ से पहले किसी निर्वाचित राष्ट्रपति की टीम में भारतीयों को सबसे ज्यादा तवज्जो
अमरीका की कुल आबादी में 1 फीसदी भारतीय-अमरीकी हैं

joe.jpg
वॉशिंगटन. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को अमरीका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसी दिन भारतीय मूल की 56 वर्षीय कमला हैरिस भी शपथ ग्रहण कर देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगी। इससे पहले जो बाइडन प्रशासन में 20 भारतीय-अमरीकियों को नामित किया गया है। इसमें 13 महिलाएं हैं। 20 भारतीय-अमरीकियों में से 17 को वाइट हाउस में अहम जिम्मेदारी दी गई है। इतिहास में पहली बार है जब शपथ ग्रहण समारोह से पहले किसी राष्ट्रपति की प्रशासनिक टीम में इतने भारतवंशियों को नामित किया गया है। अमरीका में भारतीय मूल के लोगों की आबादी करीब एक फीसदी है। इस तरह अमरीकी प्रशासन में भी मिनी इंडिया दिखेगा।
पाकिस्तान व श्रीलंका मूल को भी जगह
यही नहीं, पाकिस्तानी मूल के अली जैदी को वाइट हाउस डिप्टी नेशनल क्लाइमेट एडवाइजर, श्रीलंका मूल के रोहिणी कोसोग्लु को उपराष्ट्रपति की घरेलू नीति सलाहकार और बांग्लादेश मूल के जायन सिद्दीकी को वाइट हाउस डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है।
बजट निदेशक से सलाहकार तक सब भारतीय
नीरा टंडन: वाइट हाउस के शीर्ष पद प्रबंधन एवं बजट कार्यालय निदेशक के रूप में नीरा टंडन को नामित किया है।
डॉ. विवेक मूर्ति: दोबारा अमरीकी सर्जन जनरल पद के लिए नामित किया है। वे प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं अनुसंधान वैज्ञानिक हैं।
माला अडिगा: बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन की नीति निदेशक। ओबामा प्रशासन में भी रहीं।
वनिता गुप्ता: विधि मंत्रालय की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित। इस पद पर अमरीका की पहली अश्वेत महिला।
सबरीना सिंह: डॉ. जिल बाइडन के कार्यालय की उप प्रेस मंत्री। इंडिया लीग ऑफ अमरीका के सरदार जेजे सिंह की पोती।
गरिमा वर्मा: बाइडन की पत्नी डॉ. जिल के कार्यालय की डिजिटल निदेशक नियुक्त किया गया है। बाइडन की 2020 प्रचार मुहिम टीम का हिस्सा रही हैं।
पहली बार दो कश्मीरी
आयशा शाह: वाइट हाउस कार्यालय की डिजिटल रणनीति की ‘पार्टनरशिप मैनेजर’।
समीरा फाजली: वाइट हाउस में अमरीकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की उप निदेशक नामित।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में तीन
तरुण छाबड़ा: प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा का वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किया है।
सुमोना गुहा: दक्षिण एशिया के वरिष्ठ निदेशक के पद के लिए नियुक्त किया
शांति कलाथिल: लोकतंत्र एवं मानवाधिकार समन्वय अधिकारी
नेहा गुप्ता :वाइट हाउस मंत्रणा कार्यालय में एसोसिएट काउंसिल नियुक्त किया है।
रीमा शाह: वाइट हाउस हाउस मंत्रणा कार्यालय में डिप्टी एसोसिएट काउंसिल नियुक्त।

भारत राममूर्ति: वाइट हाउस राष्ट्रीय आर्थिक परिषद में उपनिदेशक। वित्तीय सुधार के लिए काम करेंगे।
गौतम राघवन: वाइट हाउस में राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय में उप निदेशक नामित किया है।

विनय रेड्डी: बाइडन के भाषण निदेशक। बाइडन-हैरिस चुनाव प्रचार के भी वरिष्ठ सलाहकार रहे हैं।

वेदांत पटेल: वाइट हाउस के लोअर प्रेस में काम करेंगे। वह राष्ट्रपति के सहायक प्रेस मंत्री होंगे।
सोनिया अग्रवाल: घरेलू पर्यावरण नीति कार्यालय में पर्यावरणीय-नवोन्मेष की वरिष्ठ सलाहकार।

विदुर शर्मा: वाइट हाउस कोविड-19 कार्रवाई दल में जांच के लिए नीति सलाहकार नामित।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो